स्विस बैंक में पहुंचा 14000 करोड़ भारतीय रुपया
स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकों में कुल भारतीय धन 14000 करोड़ रुपये हो गया है. इस रिपोर्ट में कहा हगया है कि वर्ष 2012 में यह धन 1.42 बिलियन स्विस फ्रेंक यानी 9 हजार 55 लाख करोड़ रुपये था जो वर्ष 2013 में बढकर 14000 करोड़ हो गया है. इन आंकड़ों के हिसाब से इस साल स्विस बैंक में पिछली साल की तुलना में 40% ज्यादा पैसा जमा किया गया है.
नही पता खाते पुराने हैं या नए
इस रिपोर्ट में अब तक यह बात सामने नही आ पाई है कि यह धन पुराने खाते में जमा किया गया है या फिर इस रकम के लिए कुछ नए खाते खोले गए हैं. इसके साथ ही यह भी सामने नही आया है कि यह धन किसने जमा किया और कितना जमा किया.
तीन साल बीत गए पर रिपोर्ट नही आई
स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक द्वारा रिपोर्ट में भारतीयों का नाम आते ही 2011 में यूपीए सरकार की विदेशों से भारतीय धन वापस लाने के वायदों की पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल मनमोहन सिंह सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को इस बारे में रिसर्च करने को कहा था. इस टीम को अपनी रिपोर्ट 18 महीने की एक निश्चित समयसीमा में सबमिट करने को कहा गया था. लेकिन इस टीम ने अभी तक इससे जुड़ी कोई रिपोर्ट सबमिट नही की है.
International News inextlive from World News Desk