भारतीय को विशेष सुविधा प्राप्त

अमेरिका अपने 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' के तहत भारतीय नागरिकों को हवाईअड्डों पर एक विशेष सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा अमेरिकी सीमा शुल्क एवं बॉर्डर सुरक्षा (सीबीपी) विभाग की ओर से दी जाती है। इसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को नामांकन करवाकर मंजूरी लेनी होती है। बता दें कि मंजूरी लेने के लिए भारतीय नागरिकों को वहां कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है।

यह है प्रक्रिया

नामांकन के बाद सबसे पहले आवेदक की जांच होती है। इसके बाद सीबीपी उनका इंटरव्यू लेता है और पूरी तरह संतुष्ट होने पर उन्हें इस सेवा का लाभ उठाने की मंजूरी दे देता है। फिर ऐसे यात्री अमेरिका के चुनिंदा हवाईअड्डों पर उतरने के बाद स्वचालित व्यवस्था की मदद से तुरंत बाहर निकल जाते हैं। यह सविधा भारतीयों को सिर्फ अमेरिका के 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' के तहत ही प्राप्त होती है।

इस साल हुई थी इस प्रोग्राम की शुरुआत

बता दें कि अमेरिकी सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत साल 2017 में की थी। इसके अलावा अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना इस प्रोग्राम में नामांकन करवाने वाले पहले भारतीय थे। जानकारी के मुताबिक यह सेवा फिलहाल अमेरिका के 53 हवाईअड्डों और 15 प्री-क्लियरेंस केंद्रों पर ही लागू है।

भारत के अलावा इन देशों को भी सुविधा

बता दें कि भारत के अलावा अमेरिका के नागरिक व ग्रीन कार्ड धारक और अर्जेटीना, कोलंबिया, जर्मनी, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के नागरिकों को यह सुविधा प्राप्त है। इसके बाद कनाडा के ऐसे निवासी, जिन्होंने नेक्सस में अपना नामांकन कराया है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

International News inextlive from World News Desk