एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
भारतीय महिला पर्वतारोही अंशू ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं। केवल यही नहीं अंशू ने एक सप्ताह के भीतर दो बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की है। अंशू इससे पहले 16 मई को एवरेस्ट पर चौथी बार पहुंची थी।
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ड्रीम हिमालया एडवेंचर के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशू की इस उपलब्धि की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
बुद्ध को किया याद
अंशू ने शुक्रवार को जब रिकॉर्ड बनाने के लिए दूसरी बार चढ़ाई शुरू की तो उससे पहले उन्होंने अपने पीआर मैनेजर से कहा कि अब मेरा एक ही लक्ष्य है। माउंट एवरेस्ट पर एकबार और तिरंगा फहराना और भगवान बुद्ध को श्रद्धा सुमन अर्पित करना। देश के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है।
कब-कब फहराया तिरंगा
मई 2011 में पहली बार अंशू ने एवरेस्ट पर चढ़ाई की।
मई 2011 में दूसरी बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की।
18 मई 2013 को अंशू ने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था।
16 मई 2017 को अंशू ने चौथी बार एवरेस्ट फतह किया।
21 मई 2017 को उन्होने पांचवी बार एवरेस्ट फतह की।
अमेरिकी पर्वतारोही की मौत
माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने की कोशिश के दौरान एक अमेरिकी पर्वतारोही की मौत हो गई है। आधार शिविर के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आधार शिविर के एक प्रबंधक ने बताया कि पर्वतारोही का उस समय निधन हुआ, जब वह छह पर्वतारोहियों के एक समूह और उनके सहयोगी स्टॉफ के साथ बालकनी क्षेत्र में पहुंचकर दुनिया की शीर्ष चोटी पर पहुंचने के अंतिम प्रयास में था। इसकी मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk