कानपुर (फीचर डेस्क)। अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर डायरेक्टेड घोस्ट स्टोरीज एक जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले ये चारों डायरेक्टर मिलकर लस्ट स्टोरीज ला चुके हैं। ऐसे में साल की शुरूआत की काफी शानदार होने वाली है।

indian web series 2020 release: बैक टू बैक आएंगी इंडियन वेब सीरीज,घोस्ट स्टोरीज भी लिस्ट में

जामताड़ा

झारखंड के एक जिले जामताड़ा की कहानी लेकर जामताड़ा सबका नबंर आएगा आ रही है। एटीएम फ्रॉड पर बेस्ड यह सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि जामताड़ा में कई ऐसे गांव हैं, जो क्राइम को लेकर फेमस है। ऐसे में दर्शकों को इंडियन क्राइम थ्रिलर देखने को मिलेगा।

indian web series 2020 release: बैक टू बैक आएंगी इंडियन वेब सीरीज,घोस्ट स्टोरीज भी लिस्ट में

फॉरगॉटन आर्मी

कबीर खान ने भी अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख दिया है। फॉरगॉटन आर्मी के जरिए कबीर खान डिजिटल वल्र्ड में कदम रखेंगे। रिपब्लिक-डे के मौके पर यह वॉर सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

indian web series 2020 release: बैक टू बैक आएंगी इंडियन वेब सीरीज,घोस्ट स्टोरीज भी लिस्ट में

features@inext.co.in

Hollywood Web Series 2019: इस साल भारत में विदेशी वेब शोज का रहा क्रेज, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' पहले नंबर पर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk