मैच के दूसरे हाफ में हुए दो गोल
दोनों गोल मैच के दूसरे हाफ में हुए. पहला गोल कोलकाता की ओर से स्पेन के जोफरे ने मैच के 49वें मिनट में किया. जोफरे ने पेनाल्टी के जरिए यह गोल किया. एक गोल से पिछडऩे के बाद जैसे दिल्ली की भी आंखें खुलीं और उन्होंने मैच में वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिया. दिल्ली को 54वें मिनट में ही एक शानदार मौका मिला, लेकिन विम रोमेकर्स का प्रयास सफल नहीं हो सका. दिल्ली को हालांकि 74वें मिनट में सफलता मिल ही गई, जब चेक गणराज्य के पावेल इलियास द्वारा काफी दूरी से मारा गया शॉट रक्षापंक्ति के सभी खिलाडिय़ों को छकाते हुए सीधे गोलपोस्ट में समा गया.

कोलकाता टीम दिखी ज्यादा आक्रामक
लीग में कोलकाता के खिलाफ यह पहला गोल रहा. पूरे मैच में हालांकि कोलकाता ज्यादा आक्रामक दिखी और उसने प्रतिद्वंद्वी टीम के मुकाबले ज्यादा आक्रमण किए. दिल्ली का यह दूसरा और गृह मैदान से बाहर पहला मैच रहा. दिल्ली का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था. दूसरी ओर कोलकाता लगातार तीसरे मैच में जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रख सका. पहले दोनों मैच में कोलकाता जीत दर्ज करने में सफल रहा था. अब तक सबसे मजबूती से उभर कर सामने आने वाली कोलकाता टीम को बराबरी पर रोकना निश्चित रूप से दिल्ली के लिए राहत की बात होगी. फिलहाल इस ड्रॉ के बाद कोलकाता तीन मैचों से सात अंक लेकर चोटी पर है, जबकि दिल्ली लगातार दूसरा ड्रॉ खेलकर दो अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. दिल्ली ने पुणे से गोलरहित ड्रॉ खेला था.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk