मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today Update: रिकॉर्ड तोड़ रैली के बाद और इंफ्लेशन के बड़े आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण बेंचमार्क शेयर सूचकांक मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। दो दिन की खासी तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 69,551.03 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 484.68 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 69,443.85 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 90.70 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 20,906.40 पर आ गया। हालांकि इंट्रा-डे कारोबार के दौरान यह 21,037.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बाद सोमवार को प्रमुख स्‍टॉक इंडेक्‍स अपने लाइफ टाइम हाई पर बंद हुए।

ये शेयर बने टॉप लूजर
सेंसेक्स की कंपनियों में गिरने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, मारुति, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। बता दें कि एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग उठकर बंद हुए,ज़्यादातर यूरोपीय बाज़ार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,261.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, यूं तो बाजार कन्‍सॉलिडेशन फेज में है, लेकिन आने वाली इंफ्लेशन रिपोर्ट और फेड डेटा को लेकर मंगलवार को बाजार में मुनाफा वसूली भी देखी गई। इसके असर से ही बाजार में थोड़ी गिरावट आयी है।

Business News inextlive from Business News Desk