इंडिया विजिट पर आ रहे अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा को विजिट के दौरान कार बम अटैक में उड़ाने की टैरेरिस्ट ग्रुप ISIS की धमकी को सरकार ने काफी सीरियसली लिया है. टैरेरिस्ट ग्रुप के सुसाइडल अटैक के थ्रेट वाले ट्वीट के बाद अलर्ट हुईं सिक्योरिटी एजेंसीज ने इस बारे में नेटवर्किंग साइट ट्विटर को एक लेटर लिखा है. जिसमें उनसे उस जगह की जानकारी मांगी गई है, जहां से इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकी खतरनाक ट्वीट कर रहे हैं.
कंप्यूटर आइपी एड्रेस की जानकारी मांगी
ऑफीशियल र्सोसेज के अकॉर्डिंग ट्विटर से उन कंप्यूटरों का आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) एड्रेस मुहैया कराने के लिए कहा गया है, जिनके जरिये आतंकवादी ट्वीट कर रहे हैं. आइपी एड्रेस से उस पर्सन और प्लेस का पता चल जाता है, जहां से मैसेज भेजा जा रहा है. आइएस आतंकियों के ट्वीट का र्सोस तलाशने के काम से जुड़े लोगों के मुताबिक, ‘जिन कंप्यूटरों के जरिये ओबामा और इंडिया विरोधी ट्वीट किए जा रहे हैं, आतंकवादियों ने उनके आइपी एड्रेस को छिपा दिया है. सिक्यो्रिटी एजेंसियों ने ट्विटर से आइपी एड्रेस की जानकारी जल्द से जल्द अवेलेबल कराने के लिए कहा है. ताकि आइएस की धमकी की सीरियसनेस को समय रहते समझा जा सके.
मुंबई से कनेक्शन का है शक
वैसे सिक्योरिटी एजेंसियों को शक है कि हालिया ट्वीट मुंबई के उन तीन आतंकियों की कारस्तानी हो सकती है जो आइएस में शामिल होने के लिए इराक गए थे. मुंबई में कल्याण के चार यंगस्टर्स अरीब माजिद, फहीम टंकी, अमन टंडेल और फहद शेख आतंकी ग्रुप में भर्ती के लिए इराक गए थे. उनमें से माजिद अभी एनआइए के कब्जे में है, लेकिन बाकी तीन आइएस की ओर से एक्टिव हैं. र्सोसेज ने मंडे को जारी ट्वीट के आइएस का होने की बात कंफर्म कर दी है.
क्या है ट्वीट
आइएस आतंकियों ने ट्वीट कर कहा, ‘सुना है अल्लाह का दुश्मन ओबामा जल्द भारत आ रहा है. भारतीय मुसलमान कैमिकल का इस्तेमाल करने में एक्सापर्ट हैं. कैमिकल कार बम अटैक एक अच्छा आप्शन हो सकता है.’Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk