22 वर्षीय हिमांशु गोयल की पिटाई तब की गई जब वह फ्राईडे को स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे अपनी ब्रिज मॉल ईटरी बंद करने जा रही थे.
बलार्ट पुलिस ऑफिशियल मैट हायेज के अनुसार घटना की जांच की जा रही है और पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बलार्ट मेयर जॉन बर्ट ने गोयल से मुलाकात कर उन्हें आरोपियों के शीघ्र पकड़े जाने का भरोसा दिलाया है. बर्ट ने कहा है कि बलार्ट एक ऐसी जगह जहां सबका स्वागत है और वह खुद इस घटना से बेहद आहत हैं.
पीडि़त के भाई उत्सव ने कहा कि कम्यूनिटी के सपोर्ट से उन लोगों को बल मिला है. गोयल 2008 में इंडिया से आस्ट्रेलिया माइग्रेट कर गए थे और वहां एक रेस्तरां चलाते हैं. उन्होंने एक बयान में कहा है कि
इस घटना के बाद वह बेहद डरे हुए और शॉप बेचने की सोच रहे हैं. अतीत में भी रेसिज्म का सामना कर चुके हैं और अब इस पर रोक लगनी चाहिए.
International News inextlive from World News Desk