नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उसने ट्रेनों के 44 सेट के निर्माण के लिए अपने टेंडर को रद कर दिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, सेमी हाई-स्पीड ट्रेन (वंदे भारत) के 44 सेट सेमी निर्माण का टेंडर रद कर दिया गया है। संशोधित सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया प्राथमिकता के साथ) आदेश के अनुसार एक सप्ताह के भीतर नए सिरे से निविदा जारी की जाएगी। हालांकि निविदा क्यों रद्द की गई रेलवे ने इसका कोई कारण नहीं बताया है।


10 जुलाई को सेमी-हाई स्पीड के लिए जारी हुई थी निविदा
सूत्रों अनुसार जैसे ही यह महसूस किया गया कि वंदे भारत ट्रेन निर्माण के लिए तैयार किए गए वैश्विक निविदा के लिए एक चीनी संयुक्त उद्यम कंपनी एकमात्र विदेशी बोलीदाता के रूप में उभरी है तो इसे निरस्त कर दिया गया है। नए टेंडर में घरेलू इकाई को वरीयता दी जा सकती है। चेन्नई स्थित रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने 10 जुलाई को सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के 44 ट्रेन सेटों के निर्माण के लिए एक निविदा जारी की थी। मंत्रालय के अनुसार अन्य बोलीदाताओं में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), MEDHA सर्वो ड्राइव प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk