असल में यात्रियों को बेहतर सुविधाओं से युक्त यात्रा का आनंद देने के लिए देने के लिए रेलवे ने ये नई शुरुआत करने करने के बारे में योजना बनाई है। इसके तहत रेलवे का जल्द ही 'सुविधा ट्रेन' चलाने का विचार है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत होगी यात्रियों को पक्के तौर पर सिर्फ कंफर्म सीट ही मिलेगी. यानि ट्रेन में किसी भी तरह की वेटिंग लिस्ट नहीं होगी।
त्योहारों और छुट्टियों के लिए बनी है 'सुविधा ट्रेन'
रेलवे का विचार इस ट्रेन को गर्मियों-सर्दियों की छुट्टियों और त्योहारों के मौके पर चलाने का है। क्योंकि इन मौकों पर रेलों में यात्रियों का दवाब ज्यादा होता है। पता चला है कि पहली 'सुविधा ट्रेन' गोरखपुर से आनन्द विहार के बीच चलाई जाने की योजना है। ये सुनने में आ रहा है रेलवे की ओर से पिछले साल शुरू की गईं प्रीमियम ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा और उसके स्थान पर ये 'सुविधा ट्रेन' चलाई जाएंगी। प्रीमियम ट्रेनों के बारे में यात्रियों की ओर से कुछ दिक्कतों का सामना करने की शिकायत की गयी थी।
रिजर्वेशन काउंटर और IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी टिकट
अगर सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो सुविधा ट्रेन की टिकट IRCTC की वेबसाइट और रिजर्वेशन काउंटरों दोनों पर उपलब्ध होंगी। इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए ज्यादा पहले से टिकट बुक कराने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि 10 से 30 दिन की समयावधि में ही आप अपनी सीट बुक करा सकेंगे। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस सुविधा को ऐसे यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है, जो शॉर्ट नोटिस पर टिकट बुक करा पाते हैं लेकिन वे सुविधाजनक यात्रा की उम्मीद भी रखते हैं।Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk