1 दिन में ही 7,000 लाइक्स

मोदी सरकार के आते ही हर जगह परिवर्तन देखने को मिलने लगा है. रेलवे अब फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब के जरिये लोगों से सीधा जुड़ गया है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इसका ऐलान किया. रेलवे पेज बनते ही फेसबुक पर करीब 7,000 से ज्यादा लोग इस पेज को लाइक कर चुके हैं. वहीं ट्विटर पर भी करीब 2500 लोगों ने रेल मंत्रालय के पेज को फॉलो किया है.

हर जोन का अलग प्रोफाइल

रेल मंत्रालय के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही लगातार लोगों का जुड़ाव तेजी सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है. देश-विदेश में सोशल मीडिया के असर से अब इंडियन रेलवे भी ज्यादा दूर नहीं रह पाया. यही वजह है कि अब रेलवे ने भी इस मीडिया का यूज करना शुरू कर दिया है. रेलवे बोर्ड के नये निर्देश के मुताबिक रेलवे के हर जोन का अपना एक अलग प्रोफाइल होगा. इस पर जनता के लिये जरूरी जानकारियां भी दी जायेंगी.

टोल फ्री नंबर

रेलवे की पूछताछ सेवा का नंबर 139 जल्द ही टोल फ्री होगा. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक रेलवे एक नया नंबर (022-45012222) शुरू करेगा, जिस पर डायल करके लोग बजट लाइव सुन सकते हैं.

Business News inextlive from Business News Desk