नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना संकट और लाॅकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने सोमवार को बुकिंग शुरू होने के तीन घंटे के भीतर 54,000 से अधिक यात्रियों को रिजर्वेशन किया। भारतीय रेलवे ने रविवार को घोषणा की थी कि 15 'स्पेशल एयरकंडीशन' ट्रेने नई दिल्ली से देश के कई हिस्सों में रवाना होंगी। भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा सोमवार को रात 9.15 बजे तक, लगभग 30,000 पीएनआर जनरेट हो गए थे और 54,000 से अधिक यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन कराया है।
कुछ मिनटों के भीतर इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने सोमवार को शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू कर दिया था लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से कुछ मिनटों के भीतर इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई क्योंकि एक-डेढ़ महीने से अधिक समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने तुरंत इसमें एंट्री करना शुरू कर दिया। इस पर रेलवे ने एक बयान किया कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा करें।
रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया
दो घंटे की देरी के बाद, बुकिंग शुरू हुई। रेलवे ने 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए घोषित राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के मद्देनजर यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था। तब से रेलवे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और विशेष पार्सल ट्रेनें चला रहा है। फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को ले जाने के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है।
National News inextlive from India News Desk