सभी जरूरतें होंगी पूरी
इस एप के जरिए इससे रेल पैसेंजर्स की सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। ऐप में टिकट बुकिंग, एंक्वायरी से लेकर फ्लाइट बुकिंग और खाना ऑर्डर करने तक की सर्विसेज मिलेंगी। इससे पहले पैसेंजर्स को अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप यूज करने पड़ते थे। ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
मल्टी फंक्शनल एप
पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बुकिंग व अन्य इंफार्मेशन से संबंधित नया मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप का नाम सारथी दिया गया है। इसकी खासियत है कि रेल संबंधित सभी ऐप का काम अकेले ही करेगा। यानी सारथी एप डाउनलोड करने वाले लोगों को कई प्रकार के दूसरे एप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होगी। बदलते दौर में जब वक्त की काफी कीमत है ऐसे में पैसेंजर्स एक ही ऐप से अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
चुटकियों में ये सर्विस
ऐप के लॉन्च के साथ ही अब आप रेलवे से जुड़ी हर तरह की बुकिंग कर पाएंगे।
- सारथी ऐप से आप रेल टिकट बुक करा पाएंगे
- पूछताछ करने के साथ कम्प्लेन भी दर्ज करा सकेंगे।
- यूजर्स के पास यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो उसे भी इस ऐप के जरिए दिया जा सकता है।
- ऐप की मदद से फ्लाइट टिकट, टैक्सी बुकिंग, होटल बुकिंग भी की जा सकती है
- कुली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आईआरसीटीसी की सुविधाओं की बुकिंग भी की जा सकती है
- सारथी ऐप पर पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है
- लाइव ट्रेन स्टेटस भी आप इस ऐप पर देख सकते हैं
- सिक्योरिटी से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट के लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है
- ऐप के जरिए यूटीएस कैटेगरी के टिकट भी बुक कर सकते हैं।
कई का काम हुआ खत्म
सारथी को शुरुआत में एंड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे विंडोज और आईओएस पर भी लांच किया जाएगा।अब तक अलग-अलग सर्विसेज़ के लिए रेलवे ने अलग-अलग ऐप जारी कर रखे हैं लेकिन अब ये सारे काम एक ही ऐप से हो जाएंगे। आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस इन मोबाइल, एनटीईएस, आईआरसीटीसी टूरिज्म और क्लीन माई कोच जैसे ऐप का काम सारथी से हो जाएगा। खास बात यह कि इस एप में अकेले जर्नी करने वाली लेडिज की सिक्योरिटी से जुड़ा फीचर भी है।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk