भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने जीता अवार्ड
भारतीय मूल के वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह को नेशनल साइंस फाउंडेशन ने अपने प्रतिष्ठित करियर अवार्ड से सम्मानित किया है. इस अवार्ड के तहत प्रोफेसर गुरप्रीम को पांच लाख डॉलर का कैश प्राइज मिलेगा जिससे वह अपनी खोज को आगे बढ़ाएंगे. प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल एंड न्यूक्लियर इंजीनियरिंग विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर गुरप्रीत ने बेहद पतली मेटल शीट्स को विकसित किया है. इन पतली मेटल शीट्स को यूज करके रिजार्चेबल बैटरियों, सुपर कैपेसिटर और फोटो इलेक्ट्रोकेमिकल हाइड्रोजन उत्पादन के उत्प्रेरकों को बनाया जा सकता है.
नैनो टेक्नोलॉजी में जागरुकता जरूरी
प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह इस अवार्ड से अपने प्रयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एजुकेशनल वर्कशॉप भी आयोजित करेंगे. उन्होंने कहा 'मैं नैनो तकनीक में मौजूद अवसरों के बारे में उत्सुकता पैदा करना चाहता हूं और दूसरों को इसके उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों और इसके व्यवहारिक अनुप्रयोगों के आड़े आने वाली भारी लागत के बारे में जागरुक बनाना चाहता हूं.'Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk