चलेगी CDMA फोन्स में
एमबडी ईनिशियली सीडीएमए फोन्स यूजर्स के लिए अवेलेबल होगी. इस एप के जीएसएम वर्जन को लेकर कंपनी ने कोई अपडेट अवेलेबल नही कराया है. इस एप को यूज करके बेसिक फोन यूजर्स आपस में मेसेज सेंड और रिसीव कर पांएगे. यह मेसेजिंग एप एसएमएस की तरह काम करेगी.
सिर्फ 15 रुपये में मिलेगी सर्विस
एप डेवलपमेंट कंपनी ने इस एप को सिर्फ 15 रुपये पर मंथ स्कीम में लांच करने का मन बनाया है. कंपनी के अनुसार शुरूआती दौर में यह एप सिर्फ टेक्स्ट मेसेज प्रोसेस करेगी. लेकिन फ्यूचर में यह एप फोटो और ऑडियो फाइल्स भी शेयरिंग फीचर से भी लैस हो सकती है.
चाईनीज कंपनी ने बनाई
इस एप को एक चाईनीज कंपनी सिस्टेमा ने बनाया है. इस कंपनी के अनुसार यह एप इंडिया में नॉन स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करेगी.
Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk