केरल के रहने वाले टैक्सी ड्राईवर की लौटरी
दुबई(प्रेट्र)। दरअसल, दुबई में रहने वाले केरल के जॉन वर्घीस को 21 करोड़ की लॉटरी लगी है। जॉन साल 2016 से दुबई में एक प्राइवेट कंपनी की टैक्सी चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक जॉन ने मंगलवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिग टिकट रैफल के कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था, जिसमें वो विजेता घोषित हुये। जॉन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैने इतनी राशि जीती है। कुछ दिन पहले ही अप्रैल फूल डे निकला था, तो मुझे लगा मेरे दोस्त मेरी खिचाई कर रहे हैं और मुझे लगा यह एक फेक कॉल है।'
जरूरतमंदों पर खर्च
उन्होंने स्थानीय मीडिया खलीज टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि विजेता होने की पुष्टि के बाद भी मैंने केरल में अपने परिवार को फोन करने से पहले कुछ देर तक सोचा। उन्होंने कहा कि वह जीते हुए पैसों को चार दोस्तों के बीच बाटेंगे, लेकिन इससे पहले वह अपना बेसिक फोन हटाकर एक स्मार्टफोन खरीदेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'मेरे परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। मैं इस पैसे को उनके भविष्य उज्जवल करने में खर्च करूंगा, बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है। इसके साथ ही इस पैसे का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों पर खर्च करूंगा, क्योंकि मुझे अपने पिछले दिनों को भूलना नहीं चाहिए।'
इससे पहले भी केरल का एक व्यक्ति जीता इनाम
बता दें कि इससे पहले जनवरी की शुरुआत में, संयुक्त अरब अमीरात में केरला का एक और व्यक्ति ने अबू धाबी में 21 करोड़ रुपये का इनाम जीता था।
International News inextlive from World News Desk