लुक ईस्ट नही एक्ट ईस्ट पॉलिसी
मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनने के बाद छठे देश की यात्रा कर रहीं सुषमा स्वराज ने वियमनाम पहुंचने पर कहा कि अब लुक ईस्ट की जगह एक्ट ईस्ट पॉलिसी की जगह अपनाने को कहा है. इस विजिट में सुषमा स्वराज अपने समकक्ष वियतनामी विदेशी मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. इसके अलावा वह राष्ट्रपति त्रुओगा तानसांग एवं पीएम नगुएन तान दुंग के साथ भी मिलेंगी.
वियतनाम विजिट है काफी अहम
सुषमा स्वराज की वियतनाम विजिट को स्ट्रेटिजिकली काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि वियतनाम ने हाल में साउथ चाइना सी में दो ऑइल ब्लॉक्स की लीज को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इंडियन प्रेसीडेंट अगले महीने वियतनाम आने वाले हैं. इस मीटिंग में सुषमा स्वराज इंडियन एंबेसीज के हेड्स के साथ बात करेंगी. इसके अलावा वह आसियान इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक्स के थर्ड राउंड टेबल कॉफ्रेंस को शुरू करेंगी.
डिफेंस, फार्मा और एग्रीकल्चर पर हुई बात
सुषमा स्वराज की इस वियतनाम विजिट में जिन मुद्दों पर खास तौर पर बात हुई उनमें डिफेंस, फार्मा और एग्रीकल्चर शामिल हैं. इसके अलावा कपड़ा उद्योग को भी जरूरी प्रमोशन देने की बात की गई. वियतनाम पहुंचकर विदेश मंत्री ने वहां रहने वाले भारतीयों को एड्रेस किया. भारतीयों के साथ इस मीटिंग में विदेश मंत्री ने कहा कि साल 2014 का चुनाव एक उम्मीदों का चुनाव था और मोदी सरकार लोगों को निराश नही करेगी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk