रसुल पूकुट्टी हैं बेहद खुश
बताया जा रहा है कि फिल्म 'रोर' के नामांकन से फिल्म के साउंड डिजायनर रसुल पूकुट्टी बेहद खुश हैं. अवार्ड शो के बारे में जानकारी है कि इसी श्रेणी में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ की टक्कर ‘द लिबरेटर’ (वेनेजुएला), ‘ह्यूमन कैपिटल’(इटली), ‘द रैड 2’ इंडोनेशिया) और ‘युजुमसा लाइमलाइट’(जापान) की फिल्मों से होगी. देखना ये है कि इन सबके बीच 'रोर' की दहाड़ कितने जबरदस्त हो सकती है.
15 फरवरी को होगी घोषणा
सुत्रों से मिली जानकारी की मानें तो 15 फरवरी को पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजेलिस स्थित वेस्टिन बोनावेंचर में एक समारोह के दौरान होनी है. इस समारोह के दौरान 'रोर' और इसकी टक्कर में उतरीं फिल्मों की किस्मत का फैसला किया जायेगा. इस नॉमिनेशन को लेकर ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड इंजीनियर पूकुट्टी ने ट्विटर पर लिखा है, 'दोस्तों बड़ी खबर है, मैं और अमृत प्रीतम अमेरिका के एमपीएसई की ओर से 62वें गोल्डन रील अवार्ड के लिए फिल्म 'रोर' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन पुरस्कार श्रेणी में नामित किए गए हैं.'
बतौर डायरेक्टर चल पड़ी कमल सदाना की गाड़ी
बॉलीवुड के एक्टर कमल सदाना ने इस फिल्म 'रोर' को डायरेक्ट किया है. बताते चलें कि कमल सदाना ने फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. यूं तो उनका एक्टिंग कॅरियर ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन बतौर निर्देशक उनकी यह फिल्म एमपीएसई गोल्डन रील अवाड्र्स के लिए नामांकित हो गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बतौर डायरेक्टर उनके काम को सराहा जा रहा है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk