मुलाकात का कार्यक्रम रद
वीजा धोखाधड़ी और घरेलू नौकरानी का आर्थिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने की बात सामने आने के बाद हर कोई सन्न है. इस घटना से व्यथित होकर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम रद कर दिया.
सेक्स वर्करों और नसेड़ियों के साख रखा गया
भारतीय राजनयिक के साथ बदसलूकी की घटना इतने पर ही नहीं थमी बल्कि उन्हें पुलिस स्टेशन में सेक्स वर्करों, अपराधियों और नसेड़ियों के बीच खड़ा किया गया. साथ ही उनकी डीएनए स्वेबिंग भी की गई. भारत ने अपने राजनयिक के साथ किए गए इस तरह के दुर्व्यवहार के खिलाफ अमेरिका से रोष व्यक्त किया है. इससे पहले भी भारत देवयानी को हथकड़ी पहनाने से काफी खफा था और इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी. भारत के मुताबिक अमेरिका ने इस संबंध में राजनयिकों को मिले अधिकारों का सम्मान नहीं किया है.
बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी
गौरतलब है कि देवयानी को पिछले दिनों वीजा धोखाधड़ी के आरोप में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं. उसी वक्त पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर हथकड़ी लगाई थी. देवयानी 1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं. हालांकि बाद में उन्हें ढाई लाख डॉलर के बॉण्ड पर जमानत दी गई थी.
Hindi news from International news desk, inextlive
International News inextlive from World News Desk