सब इंस्पेक्टर से रचाई शादी
क्रिकेटर परविंदर अवाना मंगलवार को परिणय सूत्र में बंध गए। उनकी शादी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर संगीता कसाना से हुई है। शादी समारोह लोनी के भोपुरा गांव में पारिवारिक सदस्यों के बीच सादगी से संपन्न हुआ। करीबी रिश्तेदार ही शादी में शामिल हुए। दस मार्च को ग्रेटर नोएडा में रिसेप्शन होगा। इसमें कई क्रिकेटरों के आने की संभावना है।
अवाना खुद आयकर इंस्पेक्टर हैं
परविंदर मूलरूप से नोएडा के हरौला गांव के हैं। इस समय ग्रेटर नोएडा के चाई-फाई सेक्टर में रहते हैं। वह आयकर विभाग में इंस्पेक्टर हैं। मूलरूप से लोनी के भूप खेड़ी गांव की रहने वाली संगीता भोपुरा गांव में रहती हैं। वह दिल्ली के सीमापुरी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। मंगलवार को परविंदर की बारात ग्रेटर नोएडा से भोपुरा पहुंची। पारिवारिक सदस्यों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। आधी रात को दोनों के फेरे डाले गए। तड़के दुल्हन को लेकर परविंदर ग्रेटर नोएडा पहुंचे।
भारत के लिए खेले थे 2 मैच
गौरतलब है कि परविंदर अवाना भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वह एक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। पूर्व में वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अवाना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2012 में दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। मगर इन मैचों में उनको कोई विकेट नहीं मिला जिसके बाद उनकी कभी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई। इसके बाद वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे। अवाना ने कुल 61 टी-20 मैच खेले जिसमें उनके नाम 77 विकेट दर्ज हैं। फिलहाल वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब सरकारी नौकरी कर रहे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk