lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: इकाना स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी इंडिया विडींज टी-20 मैच के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। टीम इंडिया और मेहमान वेस्टइंडीज की टीमें सोमवार को चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर दोपहर में आएंगी। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को होटल ले जाया जाएगा। होटल ताज में वेस्टइंडीज तो होटल हयात में टीम इंडिया को ठहराने की व्यवस्था की गई है। आज दोनों होटलों में खिलाड़ियों का स्वागत पारम्परिक तरीके से टीका लगाकर और माला पहना कर किया जाएगा।
सबसे पहले वेलकम ड्रिंक
हयात में रोहित शर्मा की कप्तानी में आ रही टीम इंडिया के स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं। होटल में टीम के पहुंचते ही उन्हें वेलकम ड्रिक्स दिया जाएगा। इसमें फलों के जूस के साथ अन्य कई आइटम शामिल हैं। कॉफी और चाय की भी व्यवस्था भी की गई है। खिलाड़ियों की डाइट के अनुसार ही उनका लंच तैयार किया जाएगा। इसमें फिश, आर्गेनिक एग, चिकन के आइटम शामिल हैं। दिए जाने वाले खाने की लैब में पहले टेस्टिंग होगी।
खिलाड़ियों को खाने का ये हैं इंतजाम
ताज में ठहरने वाली वेस्टइंडीज की टीम के लिए इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड की व्यवस्था की गई है। खाने में पिज्जा, पास्ता, चिकन, मटन के आइटम शामिल किए गए हैं। चिकन स्मोक को विशेष रूप से लंच में शामिल किया गया है। दोपहर में टीम आ रही है इसलिए सीधे लंच की व्यवस्था की गई है। वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों के फ्रूट्स और फ्रूट जूस का विशेष रूप से इंतजाम किया गया है। ऐसे में केला, पपीता, तरबूज और खरबूजे का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम किया गया है।
तैयार की जा रही खास मिठाईयां
दीपावली के मौके पर आ रही टीम इंडिया के स्वागत के लिए हयात में स्पेशल प्लान किया गया है। बिना मिठाई के दीपावली का त्योहार अधूरा है। ऐसे में खिलाडिय़ों के लिए खास मिठाई तैयार की गई है। कम चीनी और कम कैलोरी वाली मिठाइयों से खिलाडिय़ों के शोरूम को सजाया गया है। इसके अलावा चिक्की भी रूम में सजाई गई है।
राजधानी में भारत-वेस्टइंडीज मैच में नहीं परेशान कर पाएंगे कुत्ते, सुरक्षा पर खर्च होंगे 5 करोड़
इकाना को टी-20 की सौगात, लगेगी चौके-छक्कों की झड़ी
National News inextlive from India News Desk