लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक सुशील कुमार के साथ नजर आ रही एक अजनबी महिला भारतीय मीडिया में सुर्खी बटोर रही है.
मीडिया में बार-बार ये फुटेज दिखाया जा रहा है जिसमें लाल रंग की शर्ट और नीले ट्राउज़र वाली इस महिला को पहलवान सुशील कुमार के साथ चलते देखा जा सकता है.
लंदन से बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्षी के मुताबिक लंदन ओलंपिक के लिए गए भारतीय दल के उप शेफ डे मिशन, ब्रिगेडियर मुरलीधर राजा ने सुरक्षा में चूक की अटकलों से इनकार किया है.
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमने 'सुरक्षा में चूक' शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, हमारी चिन्ता भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा है."
राजा ने कहा कि वे इस मुद्दे को ओलंपिक आयोजकों के समक्ष उठा रहे हैं. मुरलीधरन राजा का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये महिला कौन है और उसे भारतीय दल के साथ चलने की इजाज़त क्यों दी गई.
मुरलीधरन राजा का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये महिला कौन है और उसे भारतीय दल के साथ चलने की इजाज़त क्यों दी गई.
मुरलीधरन राजा ने कहा, ''ये शर्म की बात है कि वो मार्च पास्ट में भारतीय दल के साथ नजर आ रही हैं. हमें शुरू में बताया गया था कि ये महिला बस ट्रैक तक भारतीय दल के साथ रहेगी लेकिन वो पूरे मार्च-पास्ट में साथ
रहीं. वहां एक और व्यक्ति था लेकिन वो पीछे ही रूक गया था और स्टेडियम में दाखिल नहीं हुआ था.''
उन्होंने कहा, ''हमे इस पर कड़ी आपत्ति है. मार्च-पास्ट केवल खिलाड़ियों और संबंधित अधिकारियों के लिए था. हमें बड़ी हैरानी है कि कैसे एक व्यक्ति ने दल में घुसपैठ की.''