कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICG Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। चार क्रू मेंबर्स को लेकर जा रहे इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर को सोमवार रातगुजरात के पोरबंदर तट पर अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है, हालांकि, बाकी तीन की तलाश जारी है। हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर को 2 सितंबर को रात 11 बजे गुजरात के पोरबंदर तट से मोटर टैंकर हरि लीला से एक घायल क्रू मेंबर को निकालने के लिए भेजा गया था।

तीन क्रू के मेंबर की तलाश जारी
एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर इंडियन कोस्ट गार्ड टीम ने कहा, “02 सितंबर 2024 को, @IndiaCoastGuard ALH हेलीकॉप्टर को पोरबंदर, गुजरात के पास मोटर टैंकर हरि लीला से एक घायल क्रू मेंबर को निकालने के लिए 23: 00 बजे लॉन्च किया गया था। हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। क्रू का एक मेंबर सुरक्षित है, शेष तीन क्रू के मेंबरों की तलाश जारी है। #ICG ने बचाव प्रयासों के लिए 04 जहाज और 02 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
सर्च कैंपेन लगातार जारी है
इंडियन कोस्ट गार्ड टीम ने सर्च कैंपेन के लिए चार जहाज और दो हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। एक बयान में, इंडियन कोस्ट गार्ड बल ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास पहुंच रहा था। इंडियन कोस्ट गार्ड के अनुसार, गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ने 67 लोगों की जान बचाई। ICG के अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और उसके राज्य समकक्ष SDRF, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 17,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया।

National News inextlive from India News Desk