नई दिल्ली (पीटीआई)। सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की मैराथन बातचीत के बाद यह सहमति बन गई है। सूत्रों ने बताया कि सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत सौहार्द, सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि दोनों सेनाएं पूर्वी लद्दाख के सभी इलाके से अपनी सीमा में पीछे हटेंगीं। सोमवार को 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने अपने चीनी समकक्ष तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के मेजर जनरल लिउ लिन के साथ बैठक की। कमांडर लेवल पर यह बैठक करीब 11 घंटे तक चली।
सहमति के मुताबिक अपने क्षेत्र में लौट जाएंगे दोनों देश के सैनिक
इस मैराथन बैठक में सैन्य लेवल पर दोनों ओर से इलाके में तनाव कम करने पर बातचीत हुई। पिछले सप्ताह पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। कई सैनिक बुरी तरह जख्मी भी हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों में सैनिकों के पीछे हटने को लेकर आपसी सहमति बन गई है। इस सहमति को दोनों देश लागू करेंगे और सेनाओं को विवादित इलाके से अपने क्षेत्र में पीछे ले जाने पर काम करेंगे।
International News inextlive from World News Desk