कोलंबिया में भी बिकेगी रॉयल एनफील्ड

आयशर ग्रुप की बाइक रॉयल एनफील्ड को आने वाले समय में कोलंबिया में खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने कोलंबिया की कंपनी कोरबेटा ग्रुप रॉयल एनफील्ड बाइक्स को सेल करने, मार्केटिंग करने, सप्लाई करने, रिसेलिंग और सर्विस करने के लिए अधिकृत किया है. कंपनी ने इस साल के अंत तक कोलंबिया में रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक और रंबलर सीरीज की बाइक्स को लांच करने की योजना है. इस बारे में रॉयल एनफील्ड के सीईओ ने कहा है कि हम मानते हैं कि आरामदायक मोटर साइकिलिंग बड़ी-बड़ी बाइक्स के साथ दुनियाभर में फेमस हो चुकी हैं. वे सभी बाइक्स काफी बड़ी होती हैं और मंहगी भी होती हैं. हालांकि यह सभी पहलु मोटरसाईकिलिंग में मौजूद रहेंगे लेकिन कुछ अलग तरह की मोटर साईकिल्स के लिए भी स्पेस है.

 

समय के साथ बढ़ी लोकप्रियता

इस बाइक को सबसे पहले रॉयल एनफील्ड साइकिल कंपनी ने बनाया था और इसका मोटो था बंदूक की तरह बनाबट और गोली की रफ्तार. इस मोटो के साथ इस बाइक को बनाया गया था. दरअसल इस बाइक को बनाने वाली कंपनी हथियार बनाती थी. इस वजह से इसके लोगो में भी पैनापन और तेजी दिखाई पड़ती है. समय के साथ इंडियन मार्केट में कई और कंपनियों की बाइक्स की लांच हो चुकी हैं लेकिन

रॉयल एनफील्ड की ऊपर से लोगों का भरोसा नही उठा है. इसके विपरीत लोग इन गाडि़यों को खरीदने में दिलचस्प रहते हैं.

Business News inextlive from Business News Desk