नई दिल्ली (एएनआई)। अग्निवीर अजय कुमार को दिए जाने वाले पारिश्रमिक पर इंडियन आर्मी द्वारा दिए गए क्लैरीफिकेशन पर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर बात करते हुए रक्षा मंत्री ने लिखा, "इंडियन आर्मी अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है!" इंडियन आर्मी के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा "सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इंडियन आर्मी अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद पूरी प्रक्रिया पूरी होने पर दिए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।
Indian Army is committed for the welfare of Agniveers! https://t.co/QohWOBR9Ip
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 3, 2024
लोकसभा में "झूठ" बोलने का आरोप
इससे पहले विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर अग्निवीर योजना को लेकर लोकसभा में "झूठ" बोलने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने की मांग की। विपक्ष के नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा, "मैंने अपने भाषण में कहा है कि मेरी या उनकी (राजनाथ सिंह) बात मत सुनिए, बल्कि अग्निवीर के परिवार की बात सुनिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए अग्निवीर अजय सिंह के पिता का वीडियो शेयर कर कहा कि राजनाथ सिंह के दावों के बावजूद उनके परिवार को वादा किया गया मुआवजा नहीं मिला है। अजय सिंह के पिता ने कहा, "राजनाथ सिंह ने बयान दिया था कि शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है, लेकिन उनके परिवार को ऐसी कोई सहायता नहीं मिली है। राहुल गांधी संसद में हमारी आवाज उठा रहे हैं कि शहीदों के परिवारों को सभी जरूरी मदद मिलनी चाहिए। अग्निवीर की भर्ती बंद होनी चाहिए और नियमित भर्ती बहाल होनी चाहिए।
National News inextlive from India News Desk