काठमांडू (एएनआई)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे अपने नेपाली समकक्ष पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर बुधवार दोपहर को राजधानी काठमांडू पहुंचने वाले है। इस दाैरान जनरल नरवणे गुरुवार को एक इनडोर इवेंट के दौरान उन्हें चिकित्सा सहायता सौंपेंगे। इस सहायता में विभिन्न प्रकार की दवाएं और अन्य चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। नेपाल में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये चिकित्सा सहायता दी जा रही है। नेपाल में भारतीय मिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि भारत के पड़ोसी देशों को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए यह जारी रखना और प्रतिबद्धता है।

समकक्ष पूर्ण चंद्र थापा के साथ बैठकें भी करेंगे

जनरल नरवणे को गुरुवार की दोपहर समारोह के दौरान नेपाली राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी द्वारा नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। 1950 में इस परंपरा की शुरुआत हुई थी। भारत भी इसका पालन करता है। जनरल नरवणे सेना मुख्यालय में शहीद स्मारक पर, सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के साथ ही अपने नेपाली समकक्ष पूर्ण चंद्र थापा के साथ बैठकें भी करेंगे। भारतीय सेना प्रमुख शिवपुरी स्थित आर्मी कमांड और स्टाफ कॉलेज में छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

रक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं एमएम नरवणे

भारतीय सेना प्रमुख नरवणे इस यात्रा के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ-साथ रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। अपनी यात्रा से पहले जनरल नरवणे ने कहा कि उनकी नेपाल यात्रा बंधन और दोस्ती को मजबूत करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी जो दोनों देशों की सेनाओं को पोषित करती है। उन्होंने कहा कि एनआई से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि नेपाल के राष्ट्रपति भंडारी द्वारा Army जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी &यके सम्मान से सम्मानित किया जाना एक महान सम्मान होने जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk