रिपब्लिकन पार्टी का पूरा सहयोग
प्रतिनिधि सभा के विदेशी मामलों की समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष एड रोयेस और सदन के सदस्य जार्ज होल्डिंग ने गत सप्ताह सदन के अध्यक्ष जान बोएनर को दस संबंध में पत्र लिखा था. पत्र के मुताबिक जैसा कि आप जानते हैं भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है. हर स्तर पर चाहे राजनीतिक, आर्थिक या सुरक्षा संबंध हो अमेरिका का दक्षिण एशिया में इतना महत्वपूर्ण साझेदार कोई नहीं है. पत्र लिख्ो जाने के बाद यूएस इंडिया पालिटिकल एक्शन कमेटी ने मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन के लिए निमंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाने के उददेश्य से अभियान शुरू किया है.
भारत के तीन पूर्व पीएम को मिल चुका है मौका
यूएसआईएनपीएसी के अध्यक्ष संजय पुरी ने रोयेस के कदम पर आभार जताते हुए कहा कि भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, अटल बिहारी बाजपेई और मनमोहन सिंह को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. यूएसआईएनपीउसी कार्यकर्ता उत्तरी कैरोलिना, इंडियाना औश्र न्यूयार्क के नेता अपने-अपने राज्यों के कांग्रेस के सदस्यों से मिलकर मोदी के िलए समर्थन मांग रहे हैं. गैर लाभकारी नीति और अधिकारो के लिए लड़ने वाली संस्था ब्रिजिंग नेशंस फाउंडेंशन के संस्थापक भारतवंशी उद्यमी प्रकाश अंबेगावंकर ने भी इसी तरह का कदम उठाया है.
International News inextlive from World News Desk