कुछ ऐसा हुआ मौके पर
जानकारों का ऐसा कहना है कि इन दिनों अरविंदा को भी बेहद अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बीते लंबे समय से अरविंदा अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं। अभी कुछ दिन पहले जब वह टहलने के लिए बाहर निकलीं तो पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने किए सवाल-जवाब
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनसे सवाल-जवाब शुरू किए। यहां उनसे पूछा गया कि क्या वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रही हैं। सिर्फ यही नहीं उनसे इस बात के प्रमाण के तौर पर उनका पहचान पत्र तक मांगा। इसके अलावा उनके रंग को लेकर भी पुलिस ने उनसे पूछताछ की।
पढ़ें इसे भी : आ गया है नया स्मार्टफोन, जिसे साबुन और गर्म पानी में रगड़कर धोइए!
पुलिस ने रोका रास्ता
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर गौर करें तो अरविंदा अमेरिका के मैरीलैंड के बेल एयर इलाके में अपने पति के साथ रहती हैं। शाम के समय वह टहलने के लिए घर से बाहर निकली थीं। इतने में एक पुलिस ऑफिसर ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगा। गाड़ी से उतरे पुलिस अधिकारी ने उनसे पहचान पत्र भी दिखाने को कहा।
अरविंदा ने बताया
इस पूरे मामले के बारे में अरविंदा ने बताया कि वह घर से कुछ कदम की दूरी पर ही घूमने के लिए निकली थीं। ऐसे में पहचान पत्र को साथ में लेने का ख्याल ही उनके मन में नहीं आया। ऐसे में पहचान पत्र न होने की बात सुनकर पुलिस अधिकारी उनपर भड़का और बोला कि पहचान पत्र साथ में क्यों नहीं है। उसने ये भी कहा कि क्या वह अवैध रूप से यहां रह रही हैं।
पढ़ें इसे भी : McDonald की डिशेज तो बहुत खाईं, लेकिन कभी यह पहेली सुलझाई
कभी सोचा भी नहीं था
बीते लंबे समय से वहीं रह रहीं अरविंदा को अपने साथ ऐसा कुछ होने के बारे में जरा भी अहसास नहीं था। उनको उम्मींद भी नहीं थी कि उनके साथ भी कभी ऐसा होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या उनके रंग के कारण उनसे ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। इसपर पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया कि नहीं ऐसा नहीं है।
खुद अरविंदा ने किया जिक्र
ये पूरा वाक्या 21 दिसंबर का है। खुद अरविंदा ने इस पूरे मामले का जिक्र बेल एयर के टाउन कमिश्नर की बोर्ड मीटिंग में किया। उन्होंने बताया कि वह बीते 30 सालों से वहां रह रही हैं। अभी तक तो उनके साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ। अरविंदा ने ये भी बताया कि पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा था कि उनका क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। इसके पीछे कारण ये है कि उनके पड़ोसी ने उनकी शिकायत की थी। अधिकारी ने अरविंदा की बताई पूरी जानकारी का कम्प्यूटर सिस्टम से मिलान करने के बाद ही उनको घर जाने दिया।
पढ़ें इसे भी : बर्फ में दबे जवान की उंगली ने बचाई उसकी जान
किया पुलिस अधिकारी का बचाव
वहीं बेल एयर के पुलिस चीफ चार्ल्स मूर ने अपने पुलिस अधिकारी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि महिला से उनकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछना असंवेदनशील था। असल में वह यह जानना चाह रहे थे कि वह अपनी पहचान बताने में इतना हिचक क्यों रही हैं। इस वजह से उनसे पूछा गया था कि क्या वह यहां अवैध रूप से रह रही हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk