बच्चों की मदद के लिए मिला पुरुस्कार
अमेरिका के फिलडेल्िफया में रहने वाली नेहा गुप्ता भारत में रह रहे अनाथ बच्चों की मदद के लिए प्रोग्राम चलाती हैं. इससे पहले यह अवार्ड मलाला युसुफजई को मिल चुका है. गौरतलब है कि नेहा गुप्ता पहली ऐसी अमेरिकन इंडियन हैं जिन्हें चिल्ड्रन पीस प्राइज अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नोबेल प्राइज विनर डेसमंड टूटू ने हेग में आयोजित समारोह में नेहा गुप्ता को इस प्राइज से सम्मानित किया. गौरतलब है कि यह प्राइज किसी ऐसे बच्चे को दिया जाता है जो बाल-अधिकारों के प्रति समर्पित हो.
नौ साल पहले शुरू हुआ सफर
नेहा गुप्ता ने बाल-अधिकारों के लिए काम करना तब शुरू किया था जब वे स्वयं एक बच्ची थीं. अब से लगभग नौ साल पहले नेहा गुप्ता भारत आईं थीं. अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने पारिवारिक समारोह के दौरान अनाथ बच्चों को गिफ्ट देने की प्रक्रिया में भाग लिया. लेकिन इस घटना ने नेहा का जीवन पूरी तरह बदल दिया. इसके बाद नेहा ने अनाथ बच्चों के जीवन को सुधारने का बीड़ा उठाया.
बच्चों के लिए बेच दिए सारे खिलौने
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk