वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के आयोवा में 44 वर्षीय भारतीय मूल के एक आईटी प्रोफेशनल ने अपने घर के अंदर पहले अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों की गोली मारकर हत्या की, बाद में खुद को भी उसी बंदूक से उड़ा लिया। अमेरिका में इस मामले को देखने वाले पुलिस विभाग ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात की जानकारी दी। बता दें कि परिवार के चारों सदस्यों का मृत शरीर घर के अंदर रहस्यमय तरीके से मिला था। पुलिस ने मृतकों की पहचान 44 वर्षीय चंद्रशेखर सुनकारा, 41 साल की लावण्या सुनकारा, 15 साल के प्रभाष और एक 10 साल के छोटे बच्चे सुहास के रूप में की थी।
अमेरिका : घर में मिला भारतीय मूल के एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव, गोली मारकर की गई हत्या
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस मिलकर कर रही काम
पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'लावण्या और दो बच्चों की जिस तरह मौत हुई, वह हत्या है। जबकि चंद्रशेखर की मौत का तरीका आत्महत्या का है। जांचकर्ता अभी मामले की जांच कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत बंदूक की गोली लगने से हुई है। अधिकारी इस मामले में सहायता के लिए बचे हुए परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जांचकर्ता सबूत हासिल करने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।' बता दें कि चंद्रशेखर को चंद्र के रूप में जाना जाता है और वह आंध्र प्रदेश से हैं। आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (डीपीएस) ने बताया कि चंद्रशेखर टेक्नोलाजी सर्विस ब्यूरो में बतौर आइटी पेशेवर काम कर रहे थे। पिछले साल उनकी आय एक लाख पांच हजार डॉलर (करीब 73 लाख रुपये) थी। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आईटी प्रोफेशन ने किन कारणों से अपनी पत्नी और बच्चों को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
International News inextlive from World News Desk