नई दिल्‍ली (एजेंसी)। Indian Airforce की तारीफ तो हर कोई करता है। ऐसे में एयरफोर्स ने एक और दिल जीतने वाला काम कर दिया है। Indian Airforce ने एक बड़े ऑपरेशन को सक्सेसफुली कंप्लीट किया है। जिसमें एयरफोर्स के ग्लोबमास्टर ने पुणे से दिल्ली तक ह्यूमन ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट करके पहुंचाया। इस ऑपरेशन की वजह से एक सक्सेसफुल सर्जरी करके एक इंसान की जान बचाई जा सकी। पुणे से दिल्ली तक ऑर्गन्स को एयरलिफ्ट कराने के लिए सी-17 विमान के लिए एयरफोर्स ने ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया था।

भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी
एयरलिफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन एयरफोर्स ने X पर लिखा- "शॉर्ट नोटिस पर दी गई सूचना पर हिंडन से सी-17 ग्लोबमास्टर ने आर एंड आर सैन्य अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ कल देर रात उड़ान भरी। पुणे से दिल्ली तक जीवित अंगों को एयरलिफ्ट करने की खातिर C-17 विमान के लिए एक ग्रीन एयर कॉरिडोर बनाया गया। इससे एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक सर्जरी संभव हो सकी।"

वियतनाम की भी की थी मदद
ये कोई पहला मौका नहीं है जब Indian Airforce ने इस तरह की मदद करने का काम किया है। इससे पहले भी एयरफोर्स ने यागी तूफान के टाइम पर भीषण बाढ़ से जूझ रहे वियतनाम की मदद की थी। एयरफोर्स ने वियतनाम में ह्यूमन हेल्प और आपदा राहत अभियान के लिए अपना सी-17 ग्लोबमास्टर विमान तैनात किया था। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से सी-17 विमान से ही वियतनाम को 35 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई थी। इसके साथ ही भारत ने ऑपरेशन सद्भाव के तहत म्यांमार और लाओस की भी मदद की थी। इसके अलावा Indian Navy ने INS सतपुरा से 10 टन सहायता सामग्री म्यांमार भेजी थी। जिसमें सूखा राशन, कपड़े और दवाईयां भी शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk