कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Indian Air Force Day: इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) हर साल की तरह इस साल भी 8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही है। खास बात तो यह है कि इस महीने एयर फोर्स की ताकत को और बढ़ाने के लिए इसमें तेजस एमके-1ए फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सबसे खतरनाक आसमानी हथियार होगा जिसके बारे में सोचकर ही चीन और पाकिस्‍तान कांप जाएंगे। आईएएफ को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से इस महीने अपने पहले तेजस एमके-1ए लड़ाकू एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिलने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस फाइटर एयरक्राफ्ट को एयर फोर्स पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरक्राफ्ट स्टेशन पर तैनात कर सकती है।

4 प्लस जेनेरेशन का है फाइटर एयरक्रॉफ्ट

पहला एयरक्राफ्ट इंडियन एयर फोर्स द्वारा 48,000 करोड़ रुपये के कांट्रैक्ट के तहत ऑर्डर किए गए 83 एयरक्राफ्टों का हिस्सा होगा। तेजस मार्क-1ए स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं तेजस एमके-1ए मार्डन और 4 प्लस जेनेरेशन का फाइटर एयरक्रॉफ्ट है।

एयर टू एयर ईंधन फ्यूल करने की क्षमता

तेजस एमके-1ए की तैनाती से दुश्मन देशों की हालत खराब रहेगी। एमके-1ए में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (एईएसए) रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (ईडब्ल्यूएस) और एयर टू एयर ईंधन भरने (एएआर) जैसी क्षमताएं हैं।

डिजिटल फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर

तेजस एमके-1ए फाइटर एयरक्राफ्ट कई सुविधाओं से लैस है। इसमें डिजिटल फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर लगाया गया है। इसके अलावा तेजस एमके-1ए फाइटर में मिशन कंप्यूटर, मल्टी फंक्शन डिस्पले, सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर, बेस्ट रडार सिस्टम आदि शामिल है।

2200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता

पहले तेजस एमके-1ए फाइटर एयरक्राफ्ट की स्पीड की बात करें तो ये 2200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इसके अलावा यह हाईएस्ट 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसके अलावा इसको करीब 9 रॉकेट, बम और मिसाइल से लैस किया जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk