कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Indian Air Force Day 2023 : इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) डे इस साल 8 अक्टूबर को अपना 91वां एयरफोर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। हर साल की तरह इस साल भी आयोजित होने वाले एयर शो में एक से बढ़कर एक फाइटर प्लेन आसमान में गरजेंगे। गरजेंगे भी क्यों न आखिर इंडियन एयरफोर्स के पास ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सुखोई और राफेल जैसे फाइटर प्लेन जो माैजूद हैं। खास बात तो यह है कि फाइटर जेट राफेल से जितना दुश्मन देश की रूह कांपती हैं उतना ही इंडियन यूथ्स में इसे उड़ाने की चाहत देखने को मिलती है। राफेल जेट को उड़ाकर वो आसमान को छूना व उससे बातें करना चाहते हैं। हालांकि फाइटर पायलट बनना आसान नहीं है। उसके लिए यूथ में कुछ खास चीजों का होना जरूरी होता है।
12वीं/ग्रेजुएशन
फाइटर पायलट बनने के लिए मैथ व फिजिक्स के साथ 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना होता है। इसके अलावा कैंडीडेट की एज निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
फिजिकल फिटनेस
फाइटर पायलट बनने के लिए सबसे पहले फिजिकली फिट होना जरूरी होता है। इसके अलावा अलावा मेहनती होना भी जरूरी होता है क्यों फाइटर पायलट की ट्रेनिंग काफी ज्यादा टफ होती है।
मेंटल टफनेस
फाइटर पायलट बनने के लिए यूथ में देशप्रेम की भावना के साथ उसे अंदर से काफी मजबूत होना जरूरी होता है। जज्बा, निडरता व समर्पण की भावना फाइटर पायलट की पहचान होती है।
टेक्निकल स्किल्स
एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनने के लिए यूथ में टेक्निकल स्किल्स का नालेज होना कंपल्सरी होता है। अक्सर ऐसे माैके आ जाते हैं जब पायलट को ही टेक्निकल इश्यूज साॅल्व करने पड़ जाते हैं।
लीडरशिप स्किल्स
फाइटर प्लेन का पायलट बनने के लिए लीडरशिप स्किल्स का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि तमाम माैकों पर पायलट को लीड करना होता है। उसे सिचुएशन के हिसाब से डिसिजन लेने पड़ते हैं।
National News inextlive from India News Desk