ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल से पहले हुए टेस्ट सीरीज के अहम मैच पिछड़ने के बाद भारत ने मजबूती दिखाई। खासकर आखिरी मिनटों में। आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान साइमन ऑर्चर्ड को पीला कार्ड दिखाया गया। इसका फायदा भारतीय टीम को मिला। भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने गेंद सीधे ऑस्ट्रेलिया सर्किल में भेजी, जिसे आकाशदीप ने बेहतरीन कैरी करके गोल कर रायपुर के दर्शकों के सामने भारत को जिता दिया। मैच के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया तेजी दिखाई और शुरुआती मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिस सिरियलो ने पहले मिनट में ही बढ़त बनाने का मौका मिस कर दिया। शुरुआती 5 मिनटों में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड ने लगातार आक्रमण किया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पास गेंद रखी और ऑस्ट्रेलियाई सर्किल में लगातार अटैक किया, लेकिन पहला क्वार्टर बिना गोल के रहा।
स्कोर बराबर नहीं कर सके
मैच के पहले मिनट में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिस सिरियलो ने गेंद बाहर मार दी। 14वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को एक और कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने ऑस्ट्रेलिया के बढ़त बनाने की उम्मीद को एक बार फिर नाकाम कर दिया। मैच के दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने आक्रमण तेज किया। 17वें मिनट में भारतीय टीम को कॉर्नर मिला और वी. आर. रघुनाथ ने कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत एक मिनट बाद भारत ने बढ़त को 2-0 बनाने में कामयाब नहीं रही। देविंदर के बेहतरीन शॉट को गोल में तब्दील करने से सुनील चूक गए। पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आक्रमण तेज किया, लेकिन स्कोर बराबर नहीं कर सके।
कप्तान को पीला कार्ड दिखाया
inextlive from Sports News Desk