India will lead the world
आबादी के मामले में भारत 2050 में दुनिया का सरताज बनेगा लेकिन इसके बहुत पहले यानी 2016 तक फेसबुक यूजर्स के मामले में यह सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा. एक नए शोध के मुताबिक, सोशल नेटवर्क फेसबुक और ट्विटर पर भारतीयों की वृद्धि दर 37 फीसद है. ईमार्केटर ने अपनी शोध रिपोर्ट में बताया है कि 2016 तक फेसबुक पर भारत की सबसे बड़ी आबादी हो जाएगी. सोशल नेटवर्क पर भारत की इस साल वृद्धि दर सबसे अधिक रही जो तब तक बढ़कर 37.4 फीसद हो जाएगी. जबकि सोशल नेटवर्क यूजर्स के मामले में इंडोनेशिया की वृद्धि दर 28.7 फीसद और मेक्सिको की 21.1 फीसद पर पहुंच जाएगी. सबसे बड़े सोशल नेटवर्क फेसबुक पर सबसे तेजी से ये तीनों देश बढ़ रहे हैं और इनके वैश्विक मासिक यूजर्स के एक अरब के स्तर पर इस वर्ष पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है.
American population 14.68 करोड़
फिलहाल फेसबुक उपयोगकर्ताओं के मामले में अमेरिका सबसे बड़ा देश है और इस वर्ष फेसबुक पर उसकी 14.68 करोड़ आबादी है. अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है. ईमार्केटर का मानना है कि भारत अपनी बड़ी आबादी और उच्च वृद्धि दर के आधार पर 2016 तक फेसबुक पर दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा. क्योंकि मौजूदा समय में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन में फेसबुक पर प्रतिबंध है.
International News inextlive from World News Desk