नई दिल्‍ली(एजेंसियां)PM Modi lockdown India after coronavirus outbreak: एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को दिए अपने संदेश में घोषणा की है, कि 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया जाएगा। उन्‍होंने जनता से कहा कि कोरोना से जुड़े मामले में अभी तक के हालात देखते हुए यह लॉकडाउन 21 दिनों तक चलेगा। पीएम ने साफ तौर पर कहा है कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। हालांकि इन 21 दिनों के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं और सेवाओं, मेडिकल सर्विसेज और मीडिया आदि से जुड़े कामकाज प्रतिबंध मुक्‍त रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। जानें पीएम के आज के भाषण की सबसे बड़ी बातें।

1- कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा।

2: कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है।

3: कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को,पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।

4: पीएम ने कहा, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है।

5: देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।

6: पीएम बोले, आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा।

7: आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।

8: उपाय क्या है, विकल्प क्या है? साथियों, कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए हैं।

9: हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है। इसलिए चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है।

pm modi lockdown india after coronavirus outbreak: पूरा देश आज रात 12 बजे से 21 दिन होगा लॉकडाउन,जानें पीएम मोदी की स्‍पीच की खास बातें

10: अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए,देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

11: इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds,ICU beds, ventilators,और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।

12: पीएम ने लोगो से अपील की, अफवाह और अंधविश्वास से बचें।

13: पीएम मोदी ने कहा कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें। किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है।

14: पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। हालांकि 21 दिन का लॉकडाउन,लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, यह उतना ही जरूरी है।

National News inextlive from India News Desk