कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा। मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने 139 रन बनाए, यह उनके टेस्ट करियर का 24वां शतक है। इसी के साथ विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे तेज 24 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने यह उपलब्धि 123 पारियों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 125 पारियों में 24 शतक लगाए थे मगर विराट उनसे आगे निकल गए। यही नहीं लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 24 शतक तक पहुंचने के लिए 128 टेस्ट पारियां खेली थीं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम है जिन्होंने 66 पारियों में ही 24 शतक ठोंक दिए थे।
24वां टेस्ट शतक लगाते ही विराट कोहली अब पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेग चैपल और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ के बराबर आ गए। इन तीनों ने भी टेस्ट करियर में 24 शतक लगाए थे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों में विराट कोहली अब चौथे नंबर पर आ गए। उनसे आगे सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विराट से ज्यादा टेस्ट शतक लगाए। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (51) फिर राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) का नाम आता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वैसे ज्यादा शतक नहीं लगा पाते। मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने जो शतक लगाया वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोहली ने कुल 11 मैच खेले जिसमें 46.61 की औसत से 606 रन बनाए।
कोहली का 24वां टेस्ट शतक : जानिए विराट किस टीम के खिलाफ मारते हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी
Ind vs Wi : मैदान में घुसकर कोहली के साथ सेल्फी ले आया ये शख्स
Cricket News inextlive from Cricket News Desk