कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन पर घोषित की। भारत को किसी टेस्ट मैच में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए काफी लंबा वक्त हो गया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टीम इंडिया ने इससे पहले नवंबर 2017 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 610 रन बनाकर पारी घोषित की थी। उसके बाद से भारत कुल 19 टेस्ट पारियां खेल चुका था मगर इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
11 महीने बाद बने इतने रन
नवंबर 2017 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने दो विदेशी दौरे किए। इसमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली। वहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड खेलने गए थे। दोनों ही जगह भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस दौरे पर पूरी भारतीय टीम का हाईएस्ट टीम टोटल 307 रन था। वहीं इंग्लैंड की बात जाए तो टीम इंडिया वहां 1-4 से हारकर आई थी। अंग्रेजों के खिलाफ टीम इंडिया सर्वाधिक 352 रन बना पाई थी। ये सभी मैच भी लो स्कोरिंग वाले रहे थे।
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया फॉर्म में लौट आई है। भारत ने पहली पारी में 649 रन बनाए। इसमें तीन भारतीय बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। डेब्यू टेस्ट खेल रहे 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार 134 रन बनाए। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 139 रन बनाकर टीम का टोटल आगे बढ़ाया। रही सही कसर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पूरी कर दी। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोंका। वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली ने बनाए रिकॉर्ड
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे तेज 24 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने यह उपलब्धि 123 पारियों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 125 पारियों में 24 शतक लगाए थे मगर विराट उनसे आगे निकल गए। यही नहीं लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 24 शतक तक पहुंचने के लिए 128 टेस्ट पारियां खेली थीं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम है जिन्होंने 66 पारियों में ही 24 शतक ठोंक दिए थे।
9 साल से क्रिकेट खेल रहे रवींद्र जडेजा ने लगाया पहला इंटरनेशनल शतक
कोहली का 24वां टेस्ट शतक : जानिए विराट किस टीम के खिलाफ मारते हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk