कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन घुटने की चोट की वजह से टीम इंडिया में जगह बनाने में असफल रहे हैं। यह चोट जो उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के दौरान लगी थी। केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन उनकी जगह लेंगे। BCCI की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘BCCI मेडिकल टीम ने मंगलवार को उनका घाव कितना ठीक हुआ है यह देखा। BCCI मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को टांके कटने और घाव पूरी तरह ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए।' विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे और रोहित शर्मा उप कप्तान, ऋषभ पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर जगह मिली है।
NEWS : @IamSanjuSamson named as replacement for injured Dhawan for the T20I series against West Indies.
Wriddhiman Saha undergoes surgery.
More details here - https://t.co/V5fixR8uoH pic.twitter.com/oBsaxVXWAz— BCCI (@BCCI) November 27, 2019
India vs West Indies T20I सीरीज लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन।
चोट ने बढ़ाईं धवन की मुश्किलें
क्रिकेट के टी20 फार्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी लय वापस पाने की कोशिश कर रहे धवन के लिए यह चोट मुश्किलें बढ़ाने वाली है। अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी अधिक से अधिक मैच खेलना चाहेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk