कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज को 224 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हकदार उप-कप्तान रोहित शर्मा और अंबाती रायडू रहे। रायडू ने जहां 100 रन बनाए वहीं रोहित ने 162 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने वनडे में 7 बार 150 या उससे अधिक स्कोर बनाया।
तोड़ चुके हैं सचिन का रिकॉर्ड
विंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में यह दूसरा मौका है जब रोहित ने 150 का आंकड़ा पार किया। पहले वनडे में रोहित ने 152 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के नाम वनडे में 5 बार 150 या उससे अधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड था मगर रोहित ने 6 बार यह कारनामा किया था मगर चौथे वनडे में फिर 150 रन पार कर उन्होंने 7वीं बार यह उपलब्धि हासिल कर ली।
विराट से बहुत आगे रोहित
वनडे में बड़ी-बड़ी पारी खेलने के मामले में रोहित अपने कप्तान से भी आगे हैं। विराट ने अपने 10 साल के वनडे करियर में कुल 4 बार 150 या उससे अधिक का आंकड़ा छुआ है, जबकि रोहित यह 7 बार कर चुके हैं। यही नहीं रोहित वनडे में तीन बार 200 से ज्यादा रन बना चुके वहीं कोहली का हाईएस्ट स्कोर 183 रन ही है।
रोहित की वनडे में 6 बड़ी पारियां
1. 209 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - 2013
2. 264 रन विरुद्ध श्रीलंका - 2014
3. 150 रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका - 2015
4. 171 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - 2016
5. 208 रन विरुद्ध श्रीलंका - 2017
6. 162 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज - 2018
विंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय
पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा हमेशा बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि वनडे क्रिकेट इतिहास में वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में एक-दो नहीं कुल तीन बार 200 का आंकड़ा छुआ है। सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में वह 162 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ रोहित विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पहला नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का आता है जिन्होंने 219 रन बनाए थे।
एक पैर पर खड़े होकर रोहित ने मार दिया छक्का, हर कोई रह गया हक्का-बक्का
गली क्रिकेट खेलकर चौथे वनडे में उतरे रोहित शर्मा, पिछले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप
Cricket News inextlive from Cricket News Desk