कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारत ने पहली पारी 649 रन पर घोषित की। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इसमें डेब्यू टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। जडेजा का यह पहला टेस्ट शतक है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण किए छह साल हो गए और इन सालों में पहली बार वह टेस्ट शतक बना पाए।
2012 में किया था टेस्ट डेब्यू
29 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह कुल 37 टेस्ट मैचों में नजर आ चुके हैं। इसमें उन्होंने 30.83 की औसत से कुल 1295 रन अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले मगर पहला शतक लगाने की उनकी ख्वाहिश वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी हो गई।
बतौर टेस्ट गेंदबाज ज्यादा सफल
सीमित ओवरों के खेल में जडेजा को भले ही ज्यादा विकेट नहीं मिलते मगर बतौर टेस्ट गेंदबाज उन्होंने काफी नाम कमाया है। जडेजा के नाम 37 टेस्ट मैचों में 178 विकेट दर्ज हैं। जिसमें कि 7 बार 4 विकेट, 9 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ऐसा है जडेजा का रिकॉर्ड
जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 9 साल लंबा हो गया। 2009 में वनडे डेब्यू करने वाले जडेजा के नाम 137 मैचों में 159 विकेट दर्ज हैं। जडेजा भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। ऐसे में एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 1914 रन भी दर्ज हैं। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकले।
कोहली ने बनाए सबसे तेज 24 टेस्ट शतक, तेंदुलकर-गावस्कर भी छूट गए पीछे
कोहली का 24वां टेस्ट शतक : जानिए विराट किस टीम के खिलाफ मारते हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk