कानपुर। वेस्टइंडीज को टी-20 में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वनडे जंग के लिए तैयार है। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। जिसमें पहला मैच गुएना में तो बाकी दोनों पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे। दोनों टीमों का वनडे इतिहास देखें तो इनके बीच कुल 127 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 60 मैचों में जीत मिली तो विंडीज को 62 मैचों में। इसमें दो मैच टाई और तीन बेनतीजा रहे। वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने अब तक 36 मैच खेले हैं जिसमें 14 में जीत मिली तो 20 में हार वहीं दो मैच बेनतीजा रहे।

वेस्टइंडीज में 8 भारतीय कप्तानों ने की कप्तानी

वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए 36 मैचों मे कुल 8 भारतीय कप्तानों ने वनडे में कप्तानी की है। इसमें सबसे ज्यादा 6 मैचों में विराट कोहली कप्तान रहे। वहीं एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना और दिलीप वेंगसरकर 5-5 मैचों में बतौर कप्तान मैदान में उतरे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 4 मैचों में कप्तानी की वहीं सौरव गांगुली और कपिल देव ने तीन-तीन बार कप्तानी की।

ind vs wi odi : इस भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज को उसके घर पर सबसे ज्यादा बार हराया

कोहली रहे सबसे सफल कप्तान

मौजूदा वनडे सीरीज से पहले तक वेस्टइंडीज में भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट देखें तो इसमें विराट कोहली का नाम टाॅप पर है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज में सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। कोहली ने छह मैचों में कप्तानी की है जिसमें चार में उन्हें जीत मिली। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम सुरेश रैना का है, रैना ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं धोनी और गांगुली को 2-2 मैचों में जीत मिली है जबकि राहुल द्रविड़, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर ने एक-एक बार मैच जीता है।

वेंगसरकर इकलौते कप्तान जिन्हें नहीं मिली जीत

वेस्टइंडीज में एक भी वनडे में जीत हासिल नहीं करने वाले दिलीप वेंगसरकर इकलौते भारतीय कप्तान हैं। वेंगसरकर ने साल 1989 में पांच मैचों में कप्तानी की थी और हर मैच में हार मिली।

Ind vs WI ODI : पांच सालों में भारत से सिर्फ 3 वनडे जीत पाया है वेस्टइंडीज, ऐसा है दोनों टीमों का रिकाॅर्ड

बतौर कप्तान दो खिलाड़ियों ने जड़ा शतक

विंडीज की जमीं पर बतौर कप्तान सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक लगाया। ऐसा करने वाले पहले कप्तान राहुल द्रविड़ हैं तो दूसरे विराट कोहली। द्रविड़ ने 2006 में किंग्सटन में 105 रन की पारी खेली थी। हालांकि विराट के नाम दो शतक हैं, रन मशीन कोहली ने 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 102 और 2017 में 111 रन की पारी खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk