कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 8 अगस्त से हो रहा। पहला मैच 8 अगस्त को गुएना में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। विराट सेना ने हाल ही में विंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला काफी ऊपर होगा। बता दें वनडे में पिछले पांच सालों से भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में टीम इंडिया हावी रही है। भारत को सिर्फ तीन मुकाबलों में हार मिली है।
भारत ने जीते हैं कुल 60 मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 127 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 60 मैचों में जीत मिली तो विंडीज को 62 मैचों में। इसमें दो मैच टाई और तीन बेनतीजा रहे।
पांच साल में हारे सिर्फ 3 वनडे
पिछले पांच सालों का रिकाॅर्ड देखें तो भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच कुल 17 वनडे खेले हैं। जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं वहीं तीन मैच विंडीज के नाम रहे। इसमें दो मैच कैंसिल हएु, एक बेनतीजा रहा और एक मैच टाई रहा।
वर्ल्डकप में विंडीज को दी पटखनी
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मुकाबला इसी साल मैनचेस्टर में हुआ था। इस वर्ल्डकप मुकाबले में भारत ने 125 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
अनुष्का के साथ लंच डेट पर गए कोहली, साथ ले गए इस क्रिकेटर को
विराट तोड़ सकते हैं रामनरेश सरवन का रिकॉर्ड
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विराट की नजर रामनरेश सरवन के रिकॉर्ड पर जरूर रहेगी। वेस्टइंडीज की धरती पर भारत व कैरेबियाई टीम के बीच जितने भी वनडे मैच खेले गए हैं उन सबमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रामनरेश सरवन हैं। सरवन ने भारत के खिलाफ 17 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज में कुल 700 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने वेस्टइंडीज की धरती पर 12 मैचों में 55.60 की औसत से अब तक कुल 556 रन बनाए हैं। विराट को पास अब सरवन को पीछे छोड़ने का मौका है। वो जैसे की इस सीरीज में 145 रन बना लेंगे सरवन को पीछे छोड़ देंगे। यानी 145 रन बनाते ही वो वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर 512 रन से साथ क्रिस गेल मौजूद हैं। वैसे सबसे ज्यादा रन बनाने के होड़ में गेल भी रहने वाले हैं क्योंकि वो वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे सीरीज में खेलेंगे।
Dilip Sardesai Birtday : बल्लेबाजों को अस्पताल पहुंचाने वाले गेंदबाज का सामना कर ठोंके थे 200 रन
Cricket News inextlive from Cricket News Desk