कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा। पहला टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम भारतीय पिचों पर टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करेगी यह तो वक्त बताएगा। मगर उनकी 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसे में मेहमान टीम के सामने भारतीय परिस्थतियों से निपटने की चुनौती होगी। ऊपर से वेस्टइंडीज का पिछले दो दशक में भारत में बेहद खबरा रिकॉर्ड रहा है।
24 साल से नहीं हारे कोई टेस्ट
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ भारत में कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को 11 मैचों में जीत मिली चहीं 14 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम करे। इसमें 20 मैच ड्रॉ रहे। ओवरऑल रिकॉर्ड भले ही मेजबान टीम को भारत के मुकाबले बेहतर बनाता है मगर पिछले 20 सालों में कैरेबियाई टीम की हालत लगातार गिरती गई। कैरेबियाई टीम ने भारत में आखिरी टेस्ट मैच मोहली में 1994 में जीता था। तब वेस्टइंडीज टीम को 243 रनों से जीत मिली थी मगर उसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का स्तर इतना गिरता गया कि उन्हें 24 सालों से भारत में कोई टेस्ट जीतने का इंतजारहै। मोहाली टेस्ट हारने के बाद भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज को दोबारा कोई टेस्ट जीतने का मौका नहीं दिया। तब से लेकर अब तक वेस्टइंडीज तीन भारत दौरे कर चुकी है। इस दौरान 8 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें कि 6 टेस्ट भारत के नाम रहे वहीं दो मैच बेनतीजा निकले।
लगातार छह सीरीज जीता है भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड तो सालों पुराना है। एक जमाना था जब कैरेबियाई टीम की बादशाहत चलती थी। 50-60 दशक में तो वेस्टइंडीज ने शुरुआती पांच टेस्ट सीरीज में भारत को पटखनी दी थी। मगर जैसे-जैसे वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी रिटायर होते गए तो टीम की चमक कहीं खो सी गई। अब तो आलम यह है कि भारत पिछले 16 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच नहीं हारा। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत ने 2002 से 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। उसके बाद लगातार छह सीरीज भारत जीता, यही नहीं इस दौरान कैरेबियाई टीम भारत को एक मैच भी न हरा सकी। ओवरऑल देखा जाए तो भारत-वेस्टइंडीज के बीच कुल 94 टेस्ट मैच खेले गए। जिसमें भारत ने सिर्फ 18 मैच जीते जबकि 30 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी वहीं 46 मैच ड्रा रहे। हालांकि 21वीं सदी में आने के बाद टीम इंडिया की बादशाहत चलती है।
68 साल पहले जब वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने फेंके थे 145 ओवर मेडन
वो भारतीय गेंदबाज जो वेस्टइंडीज के सामने बन जाता है बल्लेबाज, लगा चुका है 4 शतक
Cricket News inextlive from Cricket News Desk