कानपुर। वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे की शुरुआत 4 अक्टूबर से होने वाली है। कैरेबियाई टीम यहां टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने आई है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान भी हो गया। एशिया कप में आराम फरमा रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट के साथ मैदान में वापसी कर रहे हैं। विराट चाहेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम 16 सालों से जीतती आ रही तो इसे आगे भी जारी रखा जाए।
लगातार छह सीरीज जीता है भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड तो सालों पुराना है। एक जमाना था जब कैरेबियाई टीम की बादशाहत चलती थी। 50-60 दशक में तो वेस्टइंडीज ने शुरुआती पांच टेस्ट सीरीज में भारत को पटखनी दी थी। मगर जैसे-जैसे वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी रिटायर होते गए तो टीम की चमक कहीं खो सी गई। अब तो आलम यह है कि भारत पिछले 16 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच नहीं हारा। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत ने 2002 से 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। उसके बाद लगातार छह सीरीज भारत जीता, यही नहीं इस दौरान कैरेबियाई टीम भारत को एक मैच भी न हरा सकी। ओवरऑल देखा जाए तो भारत-वेस्टइंडीज के बीच कुल 94 टेस्ट मैच खेले गए। जिसमें भारत ने सिर्फ 18 मैच जीते जबकि 30 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी वहीं 46 मैच ड्रा रहे। हालांकि 21वीं सदी में आने के बाद टीम इंडिया की बादशाहत चलती है।
कोहली बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड
4 अक्टूबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट में विराट एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान कुल 502 टेस्ट रन बनाए हैं। अगर पहले टेस्ट में वह 37 रन और बना लेते हैं तो कोहली कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है, अजहर के खाते में 539 रन हैं। मगर उम्मीद है विराट यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें इससे पहले कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ा था। 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी ने भारतीय कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 476 रन बनाए थे।
भारत को एशिया कप जितवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टीम से किए गए बाहर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk