कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम की। विराट कोहली की सेना ने इस सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट में जहां भारत को 318 रनों से जीत मिली थी वहीं जमैका में हुआ दूसरा टेस्ट भारत ने 257 रनों से जीत लिया। इसी के साथ विराट कोहली के नाम वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कोहली पूर्व कप्तान धोनी को पछाड़ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली पहुंचे टाॅप पर
वेस्टइंडीज को टेस्ट में जिस भारतीय कप्तान ने सबसे ज्यादा मात दी है, वो विराट कोहली हैं। कोहली ने विंडीज के खिलाफ कुल आठ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें छह में उन्हें जीत मिली।
धोनी हैं दूसरे नंबर पर
मौजूदा भारतीय विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीत में दूसरे नंबर पर आ गए।। धोनी ने साल 2011-13 तक विंडीज के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली।
वेस्टइंडीज में कौन जीता सबसे ज्यादा
कैरेबियाई देश में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट रिकाॅर्ड की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा जीतने वाले कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज को उनके घर पर सबसे ज्यादा चार बार हराया है। वहीं बिशन सिंह बेदी, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और अजीत वाडेकर को एक-एक मैचों में जीत मिली।
किसने की सबसे ज्यादा कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड कपिल देव के नाम है। कपिल कुल 11 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान विंडीज के खिलाफ मैदान में उतरे जिसमें उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिली। हालांकि पांच मैच वो हार गए और छह मैच ड्रा रहे।
Ind vs WI : धोनी को पछाड़ कोहली बने नंबर 1, ये हैं सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले 5 भारतीय कप्तान
इन 10 भारतीय कप्तानों को कभी नहीं मिली जीत
कपिल देव सहित भारत के 10 कप्तान ऐसे हैं जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कभी जीत नहीं मिली। इसमें लाला अमरनाथ, विजय हजारे, पाॅली उमरीगर, गुलाम अहमद, हेमू अधिकारी, नाॅरी काॅन्ट्रैक्टर, एस वेंकटराघवन, दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतने वाले टाॅप 5 भारतीय कैप्टन -
कप्तान | टेस्ट जीत |
विराट कोहली | 6 |
एमएस धोनी | 5 |
सौरव गांगुली | 3 |
नवाब पटौदी | 2 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | 1 |
Cricket News inextlive from Cricket News Desk