हैदराबाद (पीटीआई)। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस का कहना है कि उनके गेंदबाजों को विराट कोहली से ज्यादा डरना नहीं चाहिए। विराट वैसे भी बेहतरीन प्लेयर हैं, अगर उनके सामने डरकर बाॅलिंग करेंगे तो स्थिति और बिगड़ जाएगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। ऐसे में विरोधी खेमे के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि विराट कोहली को आउट कैसे किया जाए।
बल्ले की जगह स्टंप से करवाए बैटिंग
कोच फिल सिमंस से जब यह पूछा गया कि, कोहली को आउट करने के उनके पास क्या-क्या तरीके हैं। इस पर सिमंस ने काफी मजेदार जवाब दिया। सिमंस कहते हैं, 'हमारे पास तीन तरीके हैं। पहला, मैं उसे बल्ले की बजाए स्टंप पकड़ावकर बल्लेबाजी करवा सकता हूं। दूसरा, हम एक किताब पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और एकदिवसीय मैचों में, हम उसे 100 बनाने दे और बाकी खिलाड़ियों को सस्ते में आउट करें। या हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारी योजना बिल्कुल सही साबित हो।' सिमंस मानते हैं कि, उनके गेंदबाजों को बिना डरे बाॅलिंग करनी होगी। क्योंकि कोई कभी नहीं जान सकता कि क्या हो सकता है लेकिन विराट कोहली को आउट करना एक मुश्किल काम है।
भारत को हराना आसान नहीं
यह स्वीकार करते हुए कि भारत दुनिया में कहीं भी हराने वाली एक आसान टीम नहीं है। इस पर 56 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर और कोच सिमंस ने अपने खिलाड़ियों से कोहली एंड टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने पिछले अनुभवों का इस्तेमाल करने को कहा। बता दें विंडीज टीम पिछली बार जब भारत आई थी तो मेजबान इंडिया ने कड़ी चुनौती थी। ऐसे में सिमंस पिछली गलतियों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk