चौथे दिन ही जीता मैच
भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया। भारत ने चौथे दिन के खेल में लंच के तुरंत बाद श्रीलंका को पारी और 239 रनों से मात दे दी। मैच में दोहरा शतक बनाने वाले विराट कोहली (213) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
8 साल पहले की यादें हुईं ताजा
भारत ने श्रीलंका को नागपुर में पारी और 239 रनों से हराया है। इस जीत का 9 साल पुरानी हार से कुछ खास कनेक्शन है। साल 2008 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी। वहां कोलंबो में खेले गए एक टेस्ट में भारत को पारी और 239 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कोहली ने इस हार का बदला ले लिया है और श्रीलंका को भारत में उसी तरह हराया।
भारत का अजेय रिकॉर्ड बरकरार
भारत का श्रीलंका के खिलाफ अपनी जमीं पर अजेय रिकॉर्ड बरकरार है। इन दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक कुल 19 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 11 में भारत को जीत मिली। जबकि 8 टेस्ट ड्रा रहे। श्रीलंका का भारत में भारत को हराने का ख्वाब अभी भी अधूरा रह गया।
यह है सबसे बड़ी टेस्ट जीत
श्रीलंका के खिलाफ भारत की यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने पारी और 171 रन से श्रीलंका को मात दी थी। यह मैच अगस्त 2017 में पल्लेकेल में खेला गया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk