रोहित के नाम हुए 3 दोहरे शतक
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में इतिहास बन गया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोंका। उन्होंने मोहाली में 208 रन की पारी खेली। इसी के साथ एकदिवसीय मैचों के इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज बन गए जिनके बल्ले से तीन दोहरे शतक निकले। इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और श्रीलंका के खिलाफ (264) रन की पारी खेली थी। यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर भी है।
मोहाली में रोहित ने बिना दौड़े बनाए 122 रन
मोहाली में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों में नाबाद 208 रन की पारी खेली। इस पारी में हिटमैन शर्मा ने 13 चौकों के साथ-साथ 12 दमदार सिक्स भी लगाए। यानी कि 122 रन तो उन्होंने खड़े-खड़े बना दिए। रोहित ने अपना शतक 115 गेंदों में पूरा किया था और फिर इसके बाद उन्होंने अगली 36 गेंदों में अपना तीसरा दोहरा शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने 1 से लेकर 100 रन तक 87 के स्ट्राइक रेट से बनाए और फिर 101 से 208 रन के स्कोर तक उनका स्ट्राइक रेट 284 का रहा।
खेले पूरे 50 ओवर
रोहित ने दोहरा सैंकड़ा जमाने के लिए पहले शिखर धवन के साथ 115 रन की साझेदारी की और फिर इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भी 213 रन जोड़े। इसके बाद धौनी के साथ 26 रन और फिर पांड्या के साथ उन्होंने 38 रन की पार्टनरशिप की।
कोहली की शादी और वर्ल्डकप का है खास कनेक्शन, ऐसा हुआ तो 2019 विश्व कप जीतेगा भारत
करियर का 16वां शतक
वैसे तो रोहित शर्मा के वनडे करियर का ये 16वां शतक रहा, लेकिन ये दोहरा शतक उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा और वो इस कभी भी नहीं भूल पाएंगे। मोहाली के मैदान पर लगाई गई ये डबल सेंचुरी बतौर भारतीय कप्तान उनकी करियर की पहला दोहरा शतक रहा। इस सीरीज़ में विराट कोहली को आराम के बाद रोहित शर्मा के हाथ में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। धर्मशाला में फ्लॉप होने के बाद मोहाली में रोहित ने रंग जमाते हुए दमदार दोहरा शतक ठोक दिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk